नई दिल्ली, 2 दिसम्बर 2017 : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के द्वारा की गयी आरक्षण पर टिपण्णी से बीजेपी सांसद डॉ. उदित राज ने नाराजगी जताई | ज्ञात हो कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने पांच साल पूरे होने के अवसर पर रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमे पार्टी ने सभी नेताओं को आमंत्रित किया था | इस अवसर पर जब कुमार विश्वास ने मंच संभाला तो उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पर उनकी आरक्षण की नीति पर प्रश्न उठाया | कुमार विश्वास ने बोला था कि “एक आदमी आरक्षण के नाम पर आदोलन डाल गया था और उस आन्दोलन ने हमारा पूरा जातीय ढांचा तोड़ दिया |
इस बयान पर नाराजगी जताते हुए डॉ. उदित राज ने कहा कि पूरे देश से विरोध के स्वर उभर कर आने लगे हैं लेकिन बाबा साहेब के अनुयायियों से अपील की जा रही है कि कोई अलोकतांत्रिक कदम न उठाया जाये | विभिन्न तरह के विचार आ रहे हैं कि क्यों न देश के कोने-कोने में कुमार विश्वास के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाये | आम आदमी पार्टी या तो दलित विरोधी है या तो वह कुमार विश्वास को पार्टी से बर्खास्त करके साबित करे | यह पहला अवसर नही है कि कुमार विश्वास ने आरक्षण को लेकर ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया हो | देश के कोने – कोने से यह मांग की जा रही है कि अरविन्द केजरीवाल स्पष्ट करें कि क्या वह भी आरक्षण विरोधी हैं और कुमार विश्वास के बयान से सहमत है | यदि वह सहमत नही है तो अभी तक पार्टी ने उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की है | अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ गत कई वर्षों से निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए संघर्ष करता आ रहा है | आगामी 26 दिसम्बर को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में एक विशाल रैली की जा रही है जिसमे आम आदमी पार्टी की पोल खोली जाएगी |
डॉ. उदित राज ने आगे कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा आउटसोर्सिंग में आरक्षण के कदम का स्वागत करते हैं | एक तरफ जनता दल(यूनाइटेड) दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की भागेदारी की बात कर रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास देश को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं | डॉ. उदित राज ने कहा कि अगर इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी के खिलाफ देशव्यापी आन्दोलन किया जायेगा |